घोघड़, चम्बा 09 सितम्बर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली प्रांगण में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के स्कूली छात्रों की क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन कब्बड्डी व बैडमिंटन के रोचक मुकाबले देखने को मिले।
तीन दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन मुकाबले में राउवि दियोल को रावमापा लिहल ने हराकार अगले दौर के मुकाबलों की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
पॉवर गेम कबड्डी के पहले दिन के मुकाबलों में रावमापा खणी व रावमापा गैहरा के खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर दिखी अंततः रावमापा गैहरा की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। चन्हौता व पूलिन के बीच हुए दूसरे कबड्डी मैच में चन्हौता टीम विजयी रही। तीसरे मैच में लिहल की टीम ने सुनारा स्कूल की टीम को हरा कर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है।
युवा खिलाड़ियों के खेल कौशल को देखने के लिए के लोग स्कूल प्रांगण में पहुंच कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।