चम्बा 29 जुलाई : प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से हिप्र पुलिस कड़ाई से परिवहन नियमों की अनुपालना करवा रही है। इस कड़ी में आज भरमौर उपमंडल मुख्यालय में भी पुलिस थाना भरमौर की टीम ने एसएचओ भरमौर हरनाम सिंह के नेतृत्व में वाहन चालकों की रैंडम चैकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई । इस दौरान एक टैक्सी चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
GHOGHAD.COM
गौरतलब है कि आज सुबह होली घाटी के डल्ली नामक स्थान पर भी एक वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि एक अन्य लापता बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षित यात्रा करवाने का प्रयास कर रही है। इसलिए वे लगातार सड़कों पर यातायात नियमों की पालना करवाने का प्रयास कर रहे हैं।