घोघड़,धर्मशाला, 6 मार्च : भारतीय डाक विभाग 3 से 8 मार्च तक नारी शक्ति सप्ताह 2025 मना रहा है। धर्मशाला डाक मंडल के अधीक्षक रविंदर कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान महिलाओं के योगदान को सराहने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आज, बृहस्पतिवार को धर्मशाला डाक मंडल के कार्यालय में महिला अभिकर्ताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्हें डाक विभाग की विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, महिला अभिकर्ताओं ने अपने सुझाव और समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
इस अवसर पर धर्मशाला मंडल के अधीक्षक डाकघर ने सभी महिला अभिकर्ताओं को सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की। बैठक में सहायक अधीक्षक डाकघर कमल शर्मा भी मौजूद रहे।
डाक विभाग का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने का एक प्रयास है।