घोघड़, चम्बा 01 जुलाई : भरमौर-मणिमहेश मार्ग पर आज एक कार व बाईक में टक्कर होने से बाइक सवार घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह हड़सर-भरमौर मार्ग के सांदी नामक स्थान पर भरमौर से हड़सर की ओर जा रही मोटरसाइकिल नम्बर HP 46-4136 व सामने से आती कार HP 12J-9426 की टक्कर हो गई । दुर्घटना में बाइक सवार को चोटें आई हैं। जिसे चिकित्सीय जांच हेतु क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रेफर किया गया है। दोनों वाहन मालिक ग्राम पंचायत हड़सर से सम्बधित हैं। पुलिस थाना भरमौर से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों वाहन मालिकों ने पुलिस में मुकद्दमा दर्ज न करवाकर समझौता कर लिया है।