घोघड़, चम्बा 06 अप्रैल : सड़क मार्ग पर बजरी,बालू व अन्य निर्माण सामग्री के ढेर सामान्य बात हो गई है। वाहन परिचालन व पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कितने खतरनाक हैं इसका उदाहरण आज भरमौर क्षेत्र में भी देखने को मिला। भरमौर हड़सर सड़क मार्ग पर कंजू नाला (रजौर) नामक स्थान के पास सड़क पर फैली बजरी पर आज एक बाइक सवार फिसल कर गिर गया। दुर्घटना में युवक को गम्भीर चोटें आई हैं। घायल को नागरिक अस्पातल भरमौर में प्राथमिक उपचार के उपरांत क्षेत्रीय अस्पातल चम्बा रैफर कर दिया गया है। घायल की पहचान नवीन कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव पालधा के रूप में हुई है। प्रकाश चंद ने कहा कि नवीन कुमार भरमौर स्थित बाजार से सामान लेकर लौट रहा था इस दौरान कंजू नाला नामक स्थान पर सड़क पर फैली बजरी पर नवीन की बाइक फिसल कर गिर गई जिससे वह घायल हो गया। प्रकाश चंद सहित अन्य ग्रामीणों की शिकायत है कि उक्त स्थान पर एमसीसी नामक कम्पनी ने सड़क पर ही बजरी के ढेर लगा रखे हैं जिससे कई बार वाहन फिसल कर दुर्टनाका शिकार हो चुके हैं। कई बार लोनिवि अधिकारियों व प्रशासन को अवगत करवाया गया लेकिन कोई इस समस्या को गम्भीरता से लेने को तैयार नहीं है जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस बारे में कार्रवाई करते हुए सड़क से बजरी, बालू आदि सामग्री को हटाकर सड़क को सुरक्षित करवाएं ताकि किसी अन्य वाहन चालक को दुर्घटनाका शिकार न होना पड़े।