घोघड़, चम्बा 21 फरवरी : राष्ट्रीय राजमार्ग NH-154A द्वारा द्रड्डा से चेहली और बग्गा से भरमौर तक के हिस्से के सुधार और उन्नयन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस परियोजना की फिजिबिलिटी स्टडी और विस्तृत इंजीनियरिंग के लिए आर्किटेक्नो कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड को कार्य सौंपा गया था, जिसकी अंतिम रिपोर्ट अब प्रस्तुत कर दी गई है।
परियोजना के तहत 84/0 से 93/0 किलोमीटर के हिस्से में मौजूदा संरेखण (अलाइनमेंट) को सुधारने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसकी लागत ₹192.84 करोड़ होगी। इसी तरह, 130/0 से 172/0 किलोमीटर के खंड में सड़क के घुमावों को सुधारने और खडामुख में एक बड़ा पुल बनाने का प्रस्ताव है, जिसकी अनुमानित लागत ₹1678.42 करोड़ होगी।
इस परियोजना को लेकर लोक प्रतिनिधियों से सुझाव लेने के लिए सार्वजनिक परामर्श (पब्लिक कंसल्टेशन) आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि परियोजना को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।
केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए धनराशि जारी कर दी है, जिसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि वह विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों के विकास के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने इसे हिमाचल प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इस सड़क व पुल के निर्माण से स्थानीय लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HP PWD) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।