घोघड़, चम्बा 07 अक्तूबर : क्षेत्र में प्रवासी फेरीवालों से बढ़ती असुरक्षा को लेकर बजरंग दल चम्बा ने चिन्ता जताई है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए संगठनात्मक जिला तीसा में गत दिवस बजरंग दल ने विशेष कार्यकारिणी का गठन करके उन्हें संदिग्ध फेरीवालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। शिव मंदिर भंजराड़ू में इस आशय की बेठक की अध्यक्षता करते हुए बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि कुछ लोग फेरी लगाने या अन्य काम करने के बहाने जिला के विभिन्न भागों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने या साम्प्रदायिक माहौल खराब करने के उद्देश्य से रेकी करते हैं। मौका मिलते ही यह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं जिससे स्थानीय लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।
रवि भारद्वाज ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए बजरंग दल जिला पुलिस का सहयोग करेगा। क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों विशेषतः प्रवासियों पर बजरंग दल की समितियां कड़ी नजर रखेंगी और उनकी सूचना पुलिस को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। उन्होंने सदस्यों को कह कि वे अपने क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध लोगों से उनकी पहचान पता करें।
रवि भारद्वाज ने कहा कि संगठनात्मक जिला तीसा में बजरंग दल की समिति में बिजेंद्र को जिला सह संयोजक तीसा,दलीप भारद्वाज को सुरक्षा सहप्रमुख तीसा, राकेश राणा व बृजलाल को सह संयोजक तीसा प्रखंड,भानू ठाकुर को विद्यार्थी सहप्रमुख प्रखंड,दलीप कुमार व सिंह को विहिप उपाध्यक्ष तीसा प्रखंड, दलीप कुमार को बजरंग दल सह संयोजक टिकड़ीगढ़ प्रखंड, जग्गी शर्मा को सह संयोजक टिकड़ीगढ़ प्रखंड, योगराज को गौरक्षा सह प्रमुख तीसा,तेज सिंह को विहिप सह मंत्री तीसा प्रखंड का पदभार सौंप कर उन्हें क्षेत्र में हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई ।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री विहिप राकेस ठाकुर, बजरंग दल विभाग सह संयोजक महिंद्र गुप्ता, संगठनात्मक जिला तीसा के मंत्री देस राज व बजरंग दल संयोजक भगवान दास भी मौजूद रहे।