घोघड़,चम्बा(भरमौर), 5 अक्तूबर : किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर की एपीएमसी अध्यक्ष चम्बा पर ताजपोशी के बाद उनके समर्थक भारी जोश में हैं। कृषि उपज मार्केटिंग समिति का अध्यक्ष पद पाने के लिए चम्बा जिला के कई कांग्रेस नेता आस लगाए बैठे थे अंतत: सरकार ने ललित ठाकुर को यह पद सौंप उन्हें प्रभावशाली बनाकर जनता में कुछ विशेष संकेत प्रसारित करने का प्रयास भी किया है।
बहरहाल आज उनके भरमौर दौरे का घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा कि उनके समर्थकों ने मैहला से ही वाहनों का एक काफिला तैयार कर भरमौर मुख्यालय तक रोड़ शो कर दिया। बैंड बाजे की धुनों व आतिशबाजी के धमाकों के साथ ललित ठाकुर अपने समर्थकों के साथ पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर भरमौर तक पैदल पहुंचे। चौरासी मंदिरों में माथा टेकने के उपरांत उन्होंने यहां भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ललित ठाकुर की हर गतिविधि को स्थानीय लोग कनखियों से नजर बनाए हुए थे। लोग यह जानने को उत्सुक थे कि क्या कांग्रेस वाकई अगला दांव उनपर खेलने जा रही है ? और यह सब वे उनकी शारीरिक भाषा में पढ़ रहे थे।
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद उन्होंने लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की।
बैठक के दौरान भरमौर में कृषि मंडी निर्माण के लिए भूमि चयन करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत अध्यक्ष एपीएमसी ललित ठाकुर ने भूमि चयन हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया। उन्होंने ऐसी जगह चयनित करने को कहा जहां पर परिवहन की व्यवस्था हो ताकि किसान-बागवानों की उपज को स्थानीय मंडी तक पहुंचने के लिए रोपवे व सम्पर्क मार्ग की सुविधा मिल सके ।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अगले माह संयुक्त रूप से जागरुकता शिविर लगाने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने एपीएमसी की आय बढ़ाने पर बल दिया ।
उन्होंने वन विभाग को सभी ट्रेडर्स को एपीएमसी में पंजीकरण करवाने हेतु कहा ।
बैठक का संचालन सचिव कृषि उपज मंडी चंबा भानु प्रताप ने किया । उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी को विभागों की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और एपीएमसी के बारे में जागरूक किया।
बैठक में तहसीलदार भरमौर तेजराम, विकास खंड अधिकारी अनिल गुराडा ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरमिंदर चौणा, एसएमएस एग्रीकल्चर जितेंद्र वर्धन सहित पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।