Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 22 नवम्बर : जिला मुख्यालय चंबा में विभिन्न विभागों के अधीन चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर ने की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग,  स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विधुत विभाग तथा वन विभाग इत्यादि से संबंधित विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा व चर्चा की गई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पीएमजीएसवाई-3, नाबार्ड तथा सीआरआईएफ के अंतर्गत बनने वाली सड़कों व पुलों, पेयजल योजनाओं, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा से संबंधित विकास कार्यों व परियोजनाओं, विभिन्न स्कूलों में निर्मानाधीन स्कूल भवनों, एचपीएसईबीएल की विद्युतीकरण से संबंधित परियोजनाओं, तथा नगर परिषद चंबा से संबंधित अनेक विकास कार्यों के अलावा जिला चंबा में बनने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बारे विधायक नीरज नैयर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक में विधायक नीरज नैयर ने सभी विभागीय अधिकारियों निर्देश कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के विभागीय कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि यथाशीघ्र आम जनमानस को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं,नीतियों व कार्यक्रमों के विषय में जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में जागरूकता शिवरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। नीरज नैयर ने कहा कि इस प्रकार की समीक्षा बैठक प्रत्येक 3 माह के पश्चात निरंतर आयोजित की जाएगी जिसमें गत तिमाही में हुए विकास  कार्यों की समीक्षा के अलावा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों तथा दिए गए निर्देशों से संबंधित प्रगति को भी जांचा जाएगा। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधायक चंबा को आश्वस्त किया कि उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी सरकार की  अपेक्षाओं के अनुरूप अपने विभागीय दायित्व का निर्वहन करेंगे।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page