घोघड़ चम्बा ,(भरमौर) 30 सितंबर : राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर के तहत विभिन्न विकास कार्यों पर 59 करोड़ 83 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे । वे आज मिनी सचिवालय भरमौर के सभागार में जनजातीय परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
इस दौरान बैठक में उपस्थित परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने भरमौर क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे समृद्ध भेड़ पालन व्यवसाय भरमौर में हुआ करता था। इस व्यवसाय को बचाये रखने के लिए क्षेत्र में भेड़ों को नहाने के लिए पौंड की संपूर्ण व्यवस्था होनी आवश्यक है। भेड़ पालकों को हर सीजन में भेड़ों की ऊन उतारने से लेकर, उनके विपणन, ऊनी उत्पादों के निर्माण ईआदि को लेकर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस लिए वूल फेडरेशन का एक कार्यालय भरमौर में खोला जाए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेय व सिचाईं योजनाओं के निर्माण में बड़े स्तर पर धांधलियां हुई हैं। एक गांव लाहल के लिए पांच-पांच स्थानों से पेयजलापूर्ति की योजनाएं जारी होने के बावजूद गांव को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा लिहाजा लाहल पानी की स्कीम में हुई धांधली की जांच होनी आवश्यक है।
उन्होंने बड़ग्रां पंचायत को जोड़ने वाले निरमाणाधीन पुल के कार्य में तीव्रता लाने का मुद्दा भी उठाया उन्होंने कहा कि पलानी पुल के फेब्रिकेशन काम में तेजी लाना एवं जल्द से जल्द जनता को समर्पित किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने सिन्यूर पुल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग इस पुल निर्माण कार्य में बेमतलब समय बरबाद कर रहा है । बार-बार पुल का प्रारूप बदला जा रहा है जबकि यह कार्य कुछ माह में पूरा करके पुल का फेब्रिकेशन काम शुरु हो जाना चाहिए।
एकलव्य स्कूल के भवन का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान से क्षेत्र के अभिभावकों को बहुत आशाएं ताकि उनके बच्चों बेहतर शिक्षा मिल सके परंतु संस्थान के पास अपना भवन न होने के कारण बच्चों को एक सीमित स्थान वाले भवन में रखा जा रहा है जिससे न तो बच्चों व न ही अध्यापकों को गुणात्मक शिक्षा का माहौल मिल रहा है। अतः संस्थान को अपना भवन जल्द मिलना चाहिए।
बैठक में भेड़ पालकों से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तृत समीक्षा के दौरान कैबिनेट मंत्री ने तीन विभिन्न शीप डिप्पिंग टैंकों को तत्काल प्रभाव से कार्यशील करने को कहा । साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए की भरमाणी माता मंदिर के समीप एक अतिरिक्त शीप डिप्पिंग टैंक के निर्माण की संभावना तलाशी जाए।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि वूल फेडरेशन के पालमपुर स्थित कार्यालय को भरमौर स्थानांतरण किया जाए ।
जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय महाविद्यालय भरमौर के निर्माणाधीन भवन को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने महाविद्यालय के कन्या छात्रावास को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए ।
बैठक में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की प्रभावी रोकथाम को लेकर भी संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । जनसाधारण में में जागरूकता के लिए महिला मंडलों का सहयोग लेने को भी निर्देशित किया गया । साथ में यह निर्णय भी लिया गया कि दोषियों की सूचना देने वाले लोगों को उचित इनाम दिया जाए।
जगत सिंह नेगी ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान एक हर्बल गार्डन स्थापित करने को कहा ।
बैठक में प्रमुख विभागों के ज़िला अधिकारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जगत सिंह नेगी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जनजातीय क्षेत्र से गैर जनजातीय क्षेत्रों में डेपुटेशन पर भेजे गए अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से वापस बुलाया जाए ।
बैठक में विद्युत ,जल शक्ति, बाल विकास, ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नवीन तंवर ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए कार्रवाई का संचालन किया ।
उन्होंने राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री द्वारा दिए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन भी दिया ।
इस मौके पर एसडीएम कुलवीर राणा, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य रवि शर्मा , परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य ललित ठाकुर, संजीव कुमार, पिंकी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।