घोघड़, ऊना, 4 जुलाई : ऊना-संतोषगढ़ मार्ग पर स्थित रामपुर का अस्थायी बैली ब्रिज 6 जुलाई से 9 जुलाई तक मरम्मत कार्य के चलते यातायात के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग ऊना के अधिशाषी अभियंता कुलदीप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि ब्रिज की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग ऊना और इसके मैकेनिकल सब-डिवीजन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
मरम्मत के दौरान यातायात को चंद्र लोक कॉलोनी से ऊना ब्रिज तक वैकल्पिक मार्ग से मोड़ा जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान वैकल्पिक रूट का पालन करें।