Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 11 जून 2025 : जिला मुख्यालय चम्बा स्थित बचत भवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति अनिल शर्मा ने की।

बैठक के दौरान समिति द्वारा विभिन्न विभागों के लम्बित लेखा परीक्षण टिप्पणियों (ऑडिट पैरा) की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सरकार की योजनाओं में बजट का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए तथा डीपीआर तैयार करते समय योजना की व्यावहारिकता और क्षेत्रीय आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में समिति सदस्य जीत राम कटवाल ने कचरा प्रबंधन संयंत्र के लिए उपयुक्त स्थल के चयन को प्राथमिकता देने की बात कही, वहीं डॉ. हंस राज ने गर्मियों में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनज़र बैरागढ़ पुलिस चैक पोस्ट को सतरूंडी स्थानांतरित करने का सुझाव पुलिस अधीक्षक को दिया।

इसके अतिरिक्त, बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी समिति अध्यक्ष द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों ने अधूरी जानकारी प्रस्तुत की है, उनके अधिकारी संबंधित दस्तावेजों सहित अगले माह शिमला में समिति के समक्ष उपस्थित हों।

बैठक में विद्युत विभाग से यह जानकारी भी मांगी गई कि बिजली की हानि को कम करने के लिए पूर्व में कौन से कदम उठाए गए और उनसे क्या परिणाम प्राप्त हुए।

बैठक के एजेंडे में नगर परिषद चम्बा के कचरा संयंत्र को कार्यशील करने सहित लोक निर्माण विभाग, परिवहन, जल शक्ति, बिजली, आबकारी एवं कराधान, शहरी विकास और वन विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक समाप्त होने के बाद समिति ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा का निरीक्षण किया, जहां इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर और अन्य स्वास्थ्य इकाइयों का जायजा लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. हंस राज, जीत राम कटवाल, इंद्र सिंह, डॉ. जनक राज, मलेंद्र राजन और कैप्टन रणजीत सिंह राणा सहित चम्बा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर ने भी भाग लिया।

इस बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा और कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम प्रियांशु खाती, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास सूद, जल शक्ति विभाग से दीपक गर्ग, बिजली बोर्ड से अजय गौतम, वन विभाग से कृतज्ञ कुमार, सीएमओ डॉ. बिपन ठाकुर, उच्च शिक्षा विभाग से भाग सिंह, उद्यान विभाग से प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग से मुन्शीराम, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, राजेश मोगरा, और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page