घोघड़, चम्बा 12 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत कुगती में पिछले दस दिनों से बिजली गुल है। समाजसेवी राकेश शर्मा ने कहा कि एक तो सर्दियों का मौसम वहीं दूसरी ओर बोर्ड की परीक्षाएं, बिन बिजली के समूची पंचायत के लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है तो बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बच्चे मोमबत्ती की लौ में पढ़ने को मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी उनकी पंचायत की इस समस्या को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं । दो से तीन दिन तक तो कार्य पूरा होने का इंतजार किया जा सकता है परंतु दस-दस दिन तक किसी पंचायत में बिजली बहाल न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।
विभागीय अभियंता बताते हैं कि इस पंचायत को बिजली आपूर्ति करने के लिए बिछाई विद्युत लाईन की तारें व खम्भे क्षतिग्रस्त हुए हैं जिन्हें कल 13 मार्च तक ठीक कर लिया जाएगा।
बहरहाल बिजली के अभाव में इस पंचायत के सैकड़ों लोग कई दिनों से ठंड व अंधेरे से जूझ कर जीवनयापन कर रहे हैं।