घोघड़, चम्बा 05 फरवरी : चम्बा जिला के जलजातीय क्षेत्र भरमौर में बीती रात हिमपात होने के बाद आज आसमान में दिन भर बादल छाए रहे। आज सांझ ढलते-ढलते मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली बर्फ के और हल्के फाहे गिरने आरम्भ हो गए ।
मुख्यालय में मौसम के तेवर को भांपते हुए सभी बसें यहां से करीब पांच किमी दूर दिनका नामक स्थान के लिए निकल गईं जिन्हें कल सुबह भरमौर से चम्बा,पठानकोट व कांगड़ा जिला के विभिन्न रूटों पर जाना है।
गौरतलब है कि भरमौर व दिनका के बीच दिनका घार में सडक मार्ग के अवरुद्ध होने की सम्भावना बनी रहती है। इसलिए चालक इस स्थान को पार करके अगली सुबह मौसम साफ होने की स्थिति में बसों को पुनः भरमौर बस अड्डा ले आते हैं अन्यथा वे दिनका से ही सवारियों को लेकर अपने दैनिक रूट पर निकल पड़ते हैं।
बीती रात भरमौर उपमंडल मुख्यालय में करीब 06 इंच तक हिमपात हुआ है। हिमापत के कारण सड़क पर फिसलन के जोखिम के कारण सुबह सवा ग्यारह बजे चम्बा की ओर से पहली बस भरमौर पहुंची। इसके बाद यातायात निरन्तर जारी रहा। कुछ मिनट के कटों के अलावा बिजली सेवा निर्बाध जारी रही ।
क्षेत्र के किसान बागवान अभी और हिमपात व वर्षा की आस कर रहे हैं ताकि सेब के चिलिंग आर पूरे हो सकें व भूमि पर्याप्त नमी रहे।