घोघड़,चम्बा (भरमौर) 17 नवम्बर : मोबाइल व कंप्यूटर के बढ़ते प्रचलन से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है।
उपरोक्त उदगार हिप्र स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि कृष्ण पखरेटिया ने यहां शैडो वॉलीबॉल क्लब द्वारा सचूईंं गांव के ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि ने कहे।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर युग के दौर में आज की युवा पीढ़ी खेलों की ओर कम ध्यान दे रही है। इसके लिए कुछ संगठन आज भी युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजित इस एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता ने युवाओं का ध्यान खेल कूद की ओर आकर्षित किया व स्थानीय लोगों का मनोरंजन किया है।
इस प्रतियोगिता में भरमौर, सचूईं, लाहल,गोसण, खणी, इत्यादि से युवाओं ने भाग लिया। फाइनल मैच मे खणी ने सचूईं को 20 -15 के अंतर से हराया।अभिषेक को सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी का ईनाम दिया गया।
इस अवसर पर आयोजक खिलाड़ियों को 1100रूपये की राशि प्रदान की।मुख्यातिथि द्वारा विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।