घोघड़, चम्बा , 29 अक्तूबर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के तहत उल्लासां से सुलाखर वाया सतनाला (भाग खड़ामुख से ओपन) संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है और कटाई के कार्य के दौरान, खड़ामुख से होली न्याग्रां सड़क पर चट्टानें अनियंत्रित रूप से फिसल सकती हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थिति से अवगत करवाने के उपरांत कार्यवाहक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के निहित और इस संबंध में अधिसूचित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कहा गया कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए खड़ामुख से होली न्याग्रां सड़क के भाग RD 0/280 से RD 0/620 में 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे के दौरान वाहनों का यातायात जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रतिबंधित रहेगा।