घोघड़, चम्बा, 26 अक्तूबर : कार्यवाहक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में आज भरमौर क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत में संयुक्त जागरूकता शिविर के आयोजन हेतु कृषि ,उद्यान , पशुपालन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य और तहसील कल्याण विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की।
बैठक में गत परियोजना सलाहकार में लिए गए निर्णय और भरमौर क्षेत्र में जागरूकता शिविर लगाने बारे संबंधित विभागों से चर्चा की और अभी तक लगाए गए जागरूकता शिविरों की समीक्षा भी की ।
उन्होंने शिविरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढ़ाने को बल देते हुए सभी अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ में समन्वय स्थापित कर जागरूकता गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने संबंधित विभागों को एक महीने के भीतर संयुक्त जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए।
एडीएम ने 6 नवंबर को कुगति, 7 नवंबर को हड़सर, 12 नवंबर को चौबिया, 13 नवंबर को सूटकर ,20 नवंबर को जगत और 21 नवंबर को लामू पंचायत घरों में सभी विभागों को संयुक्त जागरूकता शिविर आयोजित करने को कहा।
उन्होंने पंचायती राज विभाग को मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में इन शिवरों के दौरान रोजगार मेले के आयोजन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त जागरूकता शिविरों के दौरान प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं की तैयार किताबें भी वितरित की जाए ।
उन्होंने एक्सपोजर विजिट के लिए प्रगतिशील किसानों की सूची तैयार करने और सेब के पौधों की डिमांड लेने को भी कहा।
इस अवसर पर सहायक निदेशक पशुपालन विभाग , एसएमएस एग्रीकल्चर जितेंद्र वर्धन , एचडीओ हॉर्टिकल्चर , तहसील कल्याण अधिकारी और कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।