घोघड़, चम्बा 10 सितम्बर : आज दोपहर बाद करीब अढाई बजे मणिमहेश झील में स्नान करके लौट रही एक महिला धणछो नामक स्थान के ऊपरी भाग के रास्ते से नीचे ढलान में जा गिरी। घायल महिला को तुरंत धणछो स्थित मैडिकल कैम्प में पहुंचाया गया परंतु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर में गहरी चोटें आई हैं।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय बिमला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी गांव छिन टकरा, जिला उधमपुर, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने सास, ससुर व पति सहित मणिमहेश में राधाष्टमी स्नान करके लौट रही थी। धणछो के ऊपरी भाग से चलते हुए व रास्ते से गिर गई।
शव को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया है जहां पोस्टमार्टम के उपरांत उसे स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर व तहसीलदार भरमौर ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतका के स्वजनों से बातचीत कर उनको सहायता प्रदान की है।
मणिमहेश यात्रा 2024 के दौरान अब तक 10 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है। जिनमें से 04 की स्वास्थ्य बिगड़ने से व 06 की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई हैं।