घोघड़ चम्बा 02 अगस्त : भरमौर 25 जुलाई को खोली गई हैलीटैक्सी सेवा निविदा के तहत भरमौर-गौरीकु़ंड के बीच किराये का खुलासा कर दिया गया है।
मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड के बीच हैली टैक्सी सेवा के किराया निर्धारण में प्रक्रिया में छ: दिन का समय लग गया है । इस निविदा प्रक्रिया में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
रिपोर्ट के अनुसार भरमौर से गौरीकुंड के लिए राजस ऐरोस्पोट कंपनी ने एक ओर की उड़ान के लिए 3875 रुपए प्रति व्यक्ति व थुंबी ऐविएशन कंपनी द्वारा 4600 रुपए किराया की बोली दी गई थी। जिसमें राजस एयरोस्पोट द्वारा प्रस्तुत बोली को फाईनल किया गया है।
उधर दूसरी ओर चम्बा जिला मुख्यालय के लोगों की मांग पर चम्बा से गौरीकुंड के लिए उड़ान की मांग की गई थी जिस पर प्रशासन ने चम्बा से भरमौर के लिए हैलीटैक्सी भी आरम्भ की है परंतु इसका किराया 25000 हजार रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। चम्बा से भरमौर के बीच किराए की भारी भरकम राशि को लेकर सूत्रों का मानना है कि हैलीटैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनियां केवल भरमौर से गौरीकुंड के लिए ही उड़ान में दिलचस्पी दिखा रही थीं क्योंकि उनका अनुमान है की चम्बा से भरमौर के लिए यात्रियों की संख्या कम रहेगी ऐसे में हैलीटैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनियों ने चम्बा से भरमौर तक का किराया बढ़ा दिया है।
लोगों का कहना है कि चम्बा से गौरीकुंड के लिए सीधी हैलीटैक्सी सेवा का लाभ लोगों को मिल सकता था परंतु चम्बा से भरमौर पहुंच कर फिर वहां से गौरीकुंड के लिए हेलीटैक्सी पकड़ने से बेहतर है कि चम्बा से भरमौर सड़क मार्ग से पहुंच कर वहां से हैलीटैक्सी लेना ज्यादा हितकर होगा।
मणिमहेश न्यास द्वारा हैलीटैक्सी सेवा की टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 08 अगस्त से हैलीटैक्सी की ऑनलाईन टिकट बुकिंग भी आरम्भ हो जाएगी । मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि 22 अगस्त से यह हैलीटैक्सी सेवा आरम्भ हो जाएंगी।