घोघड़, चम्बा 26 जुलाई : आज दिनाँक 26 जुलाई 2024 को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड जिला चंबा और स्वास्थ्य विभाग भरमौर के सहयोग से निर्माणाधीन कुठेड़ जल विद्युत परियोजना गरोला में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर शिवराज सिंह ने 103 लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा कामगारों को अपने खून की जांच करवाने की सलाह दी।
आईसीटीसी परामर्शदाता पवन कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य कम्युनिटी बेस्ड स्क्रीनिंग है जिसमे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफीलिस तथा टीबी की निशुल्क जांच करना है।
इस शिविर में आई सी टी वी लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह ने 102 कामगारों का एचआईवी ,हेपिटाइट्स बी,हेपेटाइटिस सी, सिफीलिस के टेस्ट किए तथा 14 लोगों से टीबी के सैंपल एकत्रित किए।