घोघड़, चम्बा 09 जुलाई : जिला स्कूली खेल संघ चम्बा के तत्वावधान में हो रही लड़कियों की जोनल खेल प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया। तहसीलदार भरमौर समापन समारोह के मुख्यातिथि रहे।
07 जुलाई को आरम्भ हुए इस जोनल टूर्णामेंट में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों ने भाग लिया। टूर्णामेंट में कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन व कुश्ती खेलों की प्रतिस्पर्धाएं हुईं।
कबड्डी-
कबड्डी के फाईनल मैच मैच में रावमापा गरोला व रावमापा खणी की टीमें आमने सामने थीं। जिसमें रावमापा गरोला की लड़कियों ने कबड्डी के जबरदस्त स्किल दिखाते हुए जीत हासिल की। हालांकि मेजबान स्कूल खणी की टीम को स्थानीय दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला परंतु गरोला की टीम के हौसले कापी बुलंद दिखे।
वॉलीबाल-
वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच रावमापा खणी व मिडल स्कूल लाहल के बीच खेला गया प्रतियोगिता का फाईनल भले ही मेजबान स्कूल खणी की टीम ने जीता परंतु मिडल स्कूल की खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों से खूब सराहना मिली। पूरे टूर्णामेंट में लाहल की टीम का खेल अनुशासन व समर्पण दर्शनीय रहा।
खो-खो-
खो-खो प्रतियोगिता का फाईनल मैच राउवि चूड़ी व रावमापा गरोला के बीच खेला गया । चूड़ी की टीम ने गरोला की टीम को पराजित करके टूर्णामेंट के खो-खो ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
बैडमिंटन-
बैडमिंटन के आज पहले सेमीफाईनल मैच में कन्या रावमापा भरमौर की टीम ने मेबान स्कूल खणी की टीम को हराकर फाईनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाईनल मैच में रावमापा छतराड़ी की टीम ने रावमापा औरा को हराकर फाईनल तक का रास्ता तय किया। आज हुए फाईनल मुकाबले में कन्या रावमापा भरमौर की टीम ने रावमापा छतराड़ी की टीम को हरा कर बैडमिंटन की ट्रॉफी पर कब्जा जममा लिया।
शतरंज-
शतरंज के तीन वर्गों के फाईनल मुकाबले रावमापा ब्रेही की खिलाड़ियों ने जीते जबकि एक फाईनल मुकाबला रावमापा चोबिया की खिलाड़ी ने जीता।
कुश्ती-
कुश्ती के सभी भार वर्ग के मुकाबले राउवि चूड़ी की पहलवानों ने जीते।
मार्चपास्ट व ओवर ऑल बैस्ट की ट्रॉफी मेजबान रावमापा खणी की झोली में गई।
मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया। जिला स्कूली खेल संघ (डीएसएसए) के प्रभारी हुक्म सिंह ने कहा कि टूर्णामेंट का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ है । यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका व टूर्णामेंट में सहयोग करने वाले अध्यापकों व स्वयं सेवियों का आभार प्रकट किया।