घोघड़, चम्बा 30 जून : 30 जून से 01 जुलाई तक बुढ्ढल हाइड्रो पॉवर प्रजैक्ट डैम से छोड़ा पानी छोड़ा जा रहा है इसलिए लोगों को बुढ्ढल व रावी नदी के तटों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है।
ग्रीनको कम्पनी प्रबंधक सुरेश कलसी ने सूचना जारी करते हुए कहा कि बुधिल बांध की प्री – मानसून फ्लशिंग का समय 30.06.2024 को 23.00 बजे से दिनांक 01.07.2024 को 15.00 बजे तक निर्धारित है । मिल्ट फ्लशिंग के दौरान बुधिल बांध के गेट मुक्त प्रवाह तक नियंत्रित खोले जाएंगे । जलाशय के जल भराव और फ्लशिंग प्रक्रिया जलाशय के साफ होने तक दोहराई जाएगी । यह प्रक्रिया दिनांक 30.06.2024 को 23.00 बजे से 01.07.2024 को 15 बजे तक दोहराई जायेगी । इस प्रक्रिया में थला स्थित बांध से खड़मुख तक बुढ्ढल नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा ।
इसलिए सभी लोगों को नदी के तटों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
बुधिल बांध के निचले प्रवाह क्षेत्र के निवासियों और हितधारकों की सुरक्षा हेतु बांध के गेट खोलने और पानी छोड़ने से पहले सायरन / हूटर बजाने और थला बांध से ग्राम चांगुई और खड़ामुख तक वाहन पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणा भी की जाएगी।