Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 01 जून : लोस के आम चुनावों का अंतिम चरण आज समाप्त हो गया। आज ईवीएम के माध्यम से हुए मतदान में चम्बा जिला के पांचों उपमंडलों में 66.97 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कुल 4,09,227 मतदाताओं में से 2,74,079 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर कांगड़ा व मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया ।

इस मतदान में कुछ रोचक आंकड़े सामने आए हैं। चम्बा जिला में निर्वाचन क्षेत्र चुराह में सर्वाधिक मतदान 70.91 प्रतिशत हुआ है जबकि निर्वाचन क्षेत्र भरमौर में सबसे कम मतदान 63.14 प्रतिशत हुआ है  यहां 80,941 मतदाताओं में से 51104 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया है। इस निर्वाचन क्षेत्र के भद्रा मतदान केंद्र पर सर्वाधिक 84.89 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहां 139 में से 118 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के फागड़ी मतदान केंद्र पर सबसे कम मतदान 0.63 प्रतिशत हुआ है । इस मतदान केंद्र के 640 मतदाताओं में स मात्र 04 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं। इसके अलवा राम्भो मतदान केंद्र पर भी अप्रत्याशित कम मतदान हुआ है इस मतदान केंद्र पर 13.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस मतदान केंद्र के 243 में से 33 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

गोरतलब है कि सर्वाधिक मतदान करने वाला मतदान केंद्र भद्रा ग्राम पंचायत बड़ग्रां का हिस्सा है। इस पंचायत के लोगों ने कुछ दिन पूर्व मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया था परंतु लोगों ने लोकतांत्रित प्रणाली में भरोसा जताते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया  हालांकि पंचायत के कुठार व बड़ग्रां मतदान केंद्रों पर मतदान का आंकड़ा 50 प्रतिशत के आसपास ही रहा है।

उधर मतदान के प्रति आज उदासीन रहने वाले फागड़ी व राम्भो मतदान केंद्र के मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की टीमों को चौंका दिया । मतदान पार्टियां मतदाताओं का इंतजार करती रही परंतु गिन-चुने लोग मतदान करके चले गए जबकि अधिकतर लोगों ने मतदान केंद्रों की ओर रुख नहीं किया।

मतदान के प्रति इनके उदासीन रवैये का कारण गांव के लिए सड़क सुविधा का न होना है। ग्रामीणों का कहना हा कि वर्षों से वे मतदान कर रहे हैं परंतु कोई भी सरकार उनके गांव के लिए सड़क बनाने को तैयार नहीं है।

मतदान से किनारा करने के बाद इन गांवों में सड़क निर्माण का कार्य कितनी जल्दी आरम्भ हो पाता है यह आने वाले समय मे ही पता चलेगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि निर्वाचन विभाग की टीमों ने परिपक्वता के साथ चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया है। शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए उन्होने मतदान टीमों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आज रात तक इवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा क्योकि भरमौर उपमंडल की भौगोलिक स्थिति कठिन है । यहां कई स्थानों पर मतदान पार्टियों को मीलों पैदल चलकर सड़क तक पहुंचना पड़ता है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page