घोघड़, चम्बा 11 मई : 84 व्यापार मंडल भरमौर के द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को साडा कॉम्प्लैक्स भरमौर में आयोजित किए गए।
प्रधान रंजीत शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पेश कर लेखा -जोखा प्रस्तुत किया गया जिसके पश्चात पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यर्कारिणी गठन का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए रंजीत शर्मा को चुना गया व महासचिव पद के लिए महिंद्र सिंह व सुमित ठाकुर को नियुक्त किया गया।
रंंजीत शर्मा को लगातार दूसरी बार व्यापार मंडल की कमान सौंपी गई है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार रंजीत शर्मा का दो वर्ष का कार्यकाल बेहतरीन रहा है जिसमें उन्होंने व्यापारियों के हितों के लिए बहुत प्रयास किए हैं जिनमें वे सफल भी हुए हैं । मुश्किल हालात में व्यापारियों को भी उनके द्वारा आर्थिक मदद की गई है ।
गौरतलब है कि व्यापार मंडल के इन चुनावों में भागीदारी के लिए सबको आमंत्रित किया गया था परंतु बेदाग छवि के रंजीत शर्मा के नाम पर भारी समर्थन जुटता देख उनसे खार रखने वालों को भी रंजीत शर्मा का मसर्थन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
नवनियुक्त प्रधान रंजीत शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार भरमौर की पहली मासिक बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव में सहयोग के लिए पुलिस व्यवस्था व भरमौर प्रशासन की सराहना की । चुनाव पर्यवेक्षक व चुनाव प्रभारी जैसी राम ठाकुर,टेक चंद ठाकुर,देश राज शर्मा की निगरानी में हुए इन चुनावो में स्थानीय व्यवसायियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।