घोघड़, चम्बा, 09 मई : लोस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में विहिप संगठन मंत्री राकेश प्रधान एवं बजरंग दल विभाग संयोजक रवि भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को मतदान बढ़ाने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। रवि भारद्वाज ने कहा कि लोस चुनाव में सौ प्रतिशत मतदान करवाने के लक्ष्य के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें बजरंग दल एवं विहिप गांव-गांव एवं घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
भरमौर मुख्यालय में आज इसी संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक भरमौर सोनू ठाकरे ने की जिसमें भरमौर प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कार्यशाला के मुख्य वक्ता राकेश प्रधान व रवि भारद्वाज नें कहा कि कार्यकर्ता लोस चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्षम मतदाताओं को बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ता मतदान बूथ तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर भरमौर के कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव रखा कि भरमौर मुख्यालय में पुराना बस अड्डा से लेकर चौरासी मंदिर द्वार के बीच मांस की दुकानों के कारण श्रद्धालुओं व धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। अतः मीट विक्रेताओं के लिए अलग से स्लॉटर बाजार स्थापित किया जाए ताकि यहां से गुजरने वाले किसी भी श्रद्धालु की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसी बाजार से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं बाजार में मीट की दुकानों के पास से गुजरते हुए व कटे हुए बकरों व मुर्गों को देखकर उनका कोमल ह्रदय विचलित होता है । यही नहीं मीट की इन दुकानों के आस पास दुर्गंध व्याप्त रहती है जिससे आस पास के दुकानदार भी परेशान होते हैं।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपमंडलाधिकारी भरमौर से मांग की है कि भरमौर मु्ख्यालय के मीट विक्रताओं के लिए अलग से स्लॉटर मार्केट बनाई जाए ताकि किसी भी धार्मिक भावनाएं आहत न हों। इस दौरान,प्रखंड सह सुरक्षा भरमौर अनिल शर्मा,सह संयोजक वचित्र ठाकुर, हनीश कुमार, राहुल, हरीश शर्मा, संजय शर्मा, अविनाश मनकोटिया, हितेश शर्मा, विकास शर्मा, सत्यम ठाकुर, अमन, अक्षित ठाकुर, सचिन शर्मा सहित दर्जनों बजरंगियों ने भाग लिया।