घोघड़, चम्बा 23 नवम्बर : आज दिनांक 23/11/2024 को नागरिक चिकित्सालय भरमौर ने हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खणी व खणी गांव में कम्युनिटी बेस्ड स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया।
शिविर की अध्यक्षता एस एम सी प्रधान राजीव ठाकुर ने की। इस शिविर में आई सी टी सी परामर्शदाता पवन कुमार ने HIV/AIDS, यौन संचारित रोगों, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी तथा टीबी की जानकारी दी।
इस शिविर में आई सी टी सी लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह ने 37 लोगों के खून के सैंपल लिए गए।
इस शिविर में अध्यापकों, लेक्चर्रस और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।