घोघड़, चम्बा 22 अगस्त : प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए आज हैलीटैक्सी सुविधा आरम्भ हो गई । लम्बे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे 321 श्रद्धालुओं ने आज भरमौर हैलीपैड से गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी। आज सुबह छः बजे से ही हैलीटैक्सियों की उड़ानों के शोर ने स्थानीय लोगों को नींद से जगाया जिसके बाद सारा दिन भरमौर मुख्यालय के ऊपर से हैलीकॉप्टरों की उड़ाने जारी रहीं। भरमौर से गौरीकुंड व भरमौर से चम्बा के बीच हो रही उड़ानों में आज राजस एविएशन ने भरमौर से गौरीकुंड के बीच 25 उड़ानें भरी जिसमें 125 यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड व 81 यात्रियों गौरीकुंड से भरमौर के लिए हैलीटैक्सी का लाभ उठाया। थुम्बी एविएशन ने 36 उड़ाने भरकर 197 श्रद्धालुओं को भरमौर से गौरीकुंड व 124 श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से भरमौर पहुंचाया।
इसके अलावा आज सड़क मार्ग से यात्रा कर भरमौर मुख्यालय पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी हजारों में रही। श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण मुख्यालय में कई बार ट्रैफिक जाम हो गया। इतना ही नहीं सड़क से गुजरने के लिए स्कूली बच्चों, पैदल यात्रियों व स्थानीय लोगों को भी ट्रैफिक जाम के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा मणिमहेश यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था व निर्बाध ट्रैफिक संचालन के लिए भेजा गया दल आज शाम भरमौर मुख्यालय पहुंचा जोकि कल 23 अगस्त से व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य करेगा। प्रशासन ने आज 886 यात्रियों का पंजीकरण किया इस प्रकार पंजिकृत यात्रियों की संख्या 9653 हो गई है।
मणिमहेश न्यास एक ओर यात्रियों के पंजीकरण को आवश्यक मानकर सब यात्रियों का पंजीकरण करवाना चाहता है परंतु यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि न्यास द्वारा किए गए पंजीकरण प्रबंध कम पड़ते दिख रहे हैं।
उधर दूसरी ओर जन्माष्टमी स्नान के लिए जम्मू कश्मीर के डोडा जिला के सैकड़ों श्रद्धालु भरमाणी मंंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर चौरासी मंदिर प्रांगण में रात्रि ठहराव के लिए डेरा जमा दिया है। मणिमहेश यात्रा के दौरान आस्था केंद्र में रहने वाले भद्रवाही श्रद्धालु 24 अगस्त को भरमौर से मणिमहेश के लिए रवाना होंगे।