घोघड़ चम्बा 05 अक्तूबर : खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आज समापन हो गया। रावमापा भरमौर में मनाए गए इस सम्मेलन में 18 विद्यालयों के 104 प्रतिभागियों ने विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, मॉडल प्रदर्शनी व गणित ऑलम्पियाड प्रतियोताओं में भाग लिया । प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने ईनाम देकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मेजबान रावमापा भरमौर ने पहला, रावमापा गरोला ने दूसरा व रावमापा होली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता में रावमापा गरोला ने पहला, रावमापा रणूहकोठी ने दूसरा व रावमापा भरमौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्रियाकलाप प्रतियोगिता में रावमापा भरमौर ने पहला व रावमापा होली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गणित ऑलम्पियाड में रावमापा भरमौर ने पहला, रावमापा गरोला ने दूसरा व रावमापा होली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उच्च कक्षा वर्ग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रावमापा लामू ने पहला श्री जय कृष्णगिरि पब्लिक स्कूल ने दूसरा व रावमापा गरोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्रियाकलाप प्रतियोगिता में रावमापा होली ने पहला, डीएवी स्कूल भरमौर ने दूसरा व शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गणित ऑलम्पियाड में रा. कन्या वमापा भरमौर ने पहला, श्री जयाकृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल ने दूसरा व डीएवी भरमौर ने तीसरा स्तान प्राप्त किया।
माध्यमिक कक्षा वर्ग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रावमापा होली ने पहला, श्री जय कृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल ने दूसरा व शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्रियाकलाप प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल ने पहला, रामापा स्वाई ने दूसरा व रणूहकोठी विद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गणित ऑलम्पियाड में डीएवी स्कूल ने पहला, गरोला ने दूसरा व श्री जय कृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में मेजबान विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुणा चाढ़क ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।