घोघड़ चम्बा 04 अक्तूबर : खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के 31वें संस्करण का शुभारम्भ आज रावमापा भरमौर में हुआ। इस सम्मेलन में 18 विद्यालयों के 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन में जूनियर, सीनियर व सीनियर सकैंडरी वर्ग में विद्यार्थियों प्रश्नोत्तरी, गणित ओलम्पियाड, विज्ञान क्रियाकलाप प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर बाल वैज्ञानिकों ने दैनिक जीवन में कार्यों को सरल बनाने वाली मशीनों के मॉडल भी प्रस्तुत किए।
प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशालय के सौजन्य से आयोजित किए गए इस विज्ञान सम्मेलन में राजीव राठौर, मेजबान संस्थान की कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुणा चाढ़क सहित विभिन्न प्रतिभागी स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम कल 05 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।