Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा (चुवाड़ी), 11 जून : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के उद्देश्य से लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत वाली 144 सड़क परियोजनाएं तैयार की गई हैं। वे मंगलवार को ग्राम पंचायत साढल के रताड़ी गांव में आयोजित प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे, जिसे श्री रविदास महासभा भटियात ने आयोजित किया था।

इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण व उसके परिसर के विस्तार कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन कार्यों के लिए विभागीय मूल्यांकन के अनुसार आवश्यक बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं दीं और संत रविदास व संत कबीर की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश संपर्क सड़कों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिनका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि साढल, सारना, सालोह, दौंठ, जांबल और रताड़ी सहित कई गांवों में जलापूर्ति प्रणाली को बेहतर बनाने हेतु 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही, रताड़ी गांव को सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए।

श्री रविदास महासभा द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को प्राथमिकता देने की बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े विषयों पर गंभीर है। कार्यक्रम में उन्हें महासभा की ओर से सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर मुद्दों का समाधान मौके पर ही करवाया।

इस कार्यक्रम में एसडीएम पारस अग्रवाल, राज्य वन निगम के निदेशक मंडल सदस्य चेला कृष्ण चंद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय कंवर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाढक, महिला विंग से शालू शर्मा, श्री रविदास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीसी भाटिया, ज़िला अध्यक्ष जगदीश चंद्र, खंड अध्यक्ष ओम प्रकाश, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के नरेन्द्र चौधरी और खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page