Ghoghad.com

घोघड़ न्यूज चम्बा 31 अगस्त : मणिमहेश न्यास भरमौर कल से मणिमहेश यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं सम्भालने जा रहा है। 06 व 07 सितम्बर को होने वाले जन्माष्टमी न्हौण में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए मणिमहेश यात्रा क्षेत्र को 13 सैक्टर में विभक्त किया गया है। इन सैक्टरों में एक नोडल अधिकारी की निगरानी में 13 सैक्टर अधिकारी व 75 सहयोगी कर्मचारी जिम्मेदारी सम्भालेंगे।

चम्बा मणिमहेश मार्ग का पहला सैक्टर दुर्गेठी है जिसके अंतर्गत लूणा से खड़ामुख का क्षेत्र होगा। इस सैंक्टर में एक सैक्टर अधिकारी व तीन सहयोगी कर्मचारी तैनात होंगे। इस सैक्टर में 01 से 27 सितम्बर तक यह दल अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। लाहल सैक्टर में खड़ामुख से सावनपुर तक का क्षेत्र होगा यहां भी चार सदस्यीय दल तैनात रहेगा । भरमौर सैक्टर में सावनपुर से पट्टी नाला तक क्षेत्र है। दुर्गेठी, लाहल व भरमौर सैक्टर का यात्रा क्षेत्र राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए के अंतर्गत आता है इसलिए इस भाग में खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं को सामान्य सुविधाएं मिलना आसान है।

चौरासी सैक्टर में पुराना बस अड्डा से भरमाणी मंदिर तक का पैदल मार्ग वाला भाग होगा जिसमें चौरासी मंदिर क्षेत्र भी शामिल रहेगा। रजौर सैक्टर में पट्टी नाला से सांदी तक का क्षेत्र शामिल है जबकि हड़सर सैक्टर में सांदी से हड़सर-कुगति पुल तक का क्षेत्र है। खराब मौसम के दौरान इस सड़क मार्ग पर भूस्ख्लन होने, नालों का जलस्तर बढ़ने व पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं होने की सम्भावना बनी रहती है अतः इन क्षेत्र सैक्टर में श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी।दुर्गैठी से हड़सर तक के यात्रा मार्ग के प्रत्येक छः सैक्टर में 4 कर्मचारियों के दल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।

धणछो सैक्टर में हड़सर से धणछो तक का क्षेत्र शामिल रहेगा इस सैक्टर में 11 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जोकि साप्ताहिक ड्यूटी प्रदान करेंगे । इस सैक्टर में सेवा के लिए तीन टीमें तैनात की गई हैं। सुनराशि सैक्टर में धणछो से सुनराशि तक का क्षेत्र शामिल है इसमें भी 11 कर्मचारी 01 से 27 सितम्बर तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। गौरीकुंड सैक्टर में सुनराशि से गौरीकुंड तक का यात्रा क्षेत्र शामिल है व डल झील सैक्टर में गौरीकुंड से मणिमहेश झील तक का यात्रा क्षेत्र शामिल है। धणछो, सुनराशि, गौरीकुंड व डलझील सैकेटर कठिन कार्यक्षेत्र की श्रेणी में आते हैं अतः इन सैक्टरों में तीन-तीन टीमें साप्ताहिक ड्यूटी देंगी।

होली की ओर से वाया कलाह यात्रा के लिए कलाह सैक्टर स्थापित किया गया है जिसमें लाके वाली देवी मंदिर से मणिमहेश वाया कलाह का क्षेत्र शामिल है। इस सैक्टर में 06 सदस्यों की दो टीमें तैनात की गई हैं। कुगति सैक्टर में मणिमहेश परिक्रमा क्षेत्र शामिल किया गया है। इसमें 07 सदस्यों की दो टीमें तैनात की गई हैं। वहीं भरमाणी सैक्टर में पुराना बस अड्डा से परौंडी वाया मलकौता यात्रा क्षेत्र शामिल है जिसमें 07 सदस्यों की दो टीमें 01 से 27 सितम्बर तक बारी-बारी सेवाएं प्रदान करेंगी।

मणिमहेश न्यास सचिव एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा ने इन 13 सैक्टरों पर तैनात कर्मचारी अधिकारियों की टीमों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, लंगर, ढाबों पर स्वच्छता, शौचालयों की उपलब्धता, पेयजल, सफाई व्यवस्था की अनुपालना सुनिश्चित करवाना, पुलिस के साथ पार्किंग व ट्रैफिक समस्या समाधान करने की जिम्मेदारी सौंप कर रवाना किया। सैक्टर की टीमें भरमौर मुख्यालय नियंत्रण कक्ष में लगातार सूचनाएं प्रदान करते रहेंगे। हर सैक्टर में वायरलेस सैट उपलब्ध रहेंगे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page