Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 03 दिसम्बर : भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत सहायक उपकरण और मुफ्त वितरण के लिए जिला चम्बा में दिव्यांगजनों की क्षमता मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

पांगी-भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनकराज ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) केंद्र मोहाली (पंजाब) द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता और सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय में मूल्यांकन शिविर आयोजित करने जा रहा है।
मूल्यांकन शिविरों का संचालन 11 से 15 दिसम्बर 2023 तक सुबह 11 बजे चम्बा के विभिन्न उपमंडलों में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चम्बा व भरमौर उपमंडल के पात्र लोगों के लिए 11 दिसम्बर को बीडीओ कार्यालय चम्बा, तीसा उपमंडल के लिए 12-12-2023, सुबह 11 बजे रेस्ट हाउस, कॉलोनी मोड़,भटियात (चुवाड़ी) के लिए 13-12-2023, सुबह 11 बजे अम्बेडकर भवन, सलूणी के लिए 14-12-2023, सुबह 11 बजे बीडीओ कार्यालय सलूणी व डलहौजी के लिए 15-12-2023 प्रातः 11 बजे पधर में ग्राम पंचायत बनीखेत के सामुदायिक भवन में मुल्यांकन शिविर लगाए जाएंगे।
दिव्यांगजन अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाएं। 1. सीएमओ या सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र।

2 . नियोक्ता/संस्था के प्रमुख/ग्राम प्रधान, तहसीलदार/राज्य के सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति। निःशुल्क वितरण के लिए मासिक आय 22500/- रूपये से कम या इसके बराबर होनी चाहिए। पास्पोर्ट आकार का फोटोग्राफ।

3 . आवासीय प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि की प्रति।

4 . यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगजन)।

डॉ जनक राज ने दिव्यांगजनों से अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही इस सहयता का लाभ आवश्य उठाएं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page