घोघड़ न्यूज चम्बा 01 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान परिवहन, रात्रि ठहराव, भोजन आदि सेवाओं के लिए श्रद्धालुओं को खर्च करना पड़ता है। यह सेवाएं अधिक महंगी न हों इसका ध्यान मणिमहेश ने रखा है। मणिमहेश न्यास ने इस संदर्भ में एक मूल्य सूचि तैयार कर प्रकाशित की है।
उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित मुल्य दरों से अधिक किसी को भी प्राप्त करने की अनुमति नहीं है। जो दुकानदार, घोड़ा-खच्चर मालिक, कुली, टैक्सी व बस चालक निर्धारित मूल्य से अधिक दर से वसूल करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।