चम्बा, 16 जुलाई : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल से लौहल-स्पिति की ओर जाते भेड़ बकरियों के रेवड़ के हिमस्खलन में दबने की सूचना ghoghad.com को मिली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ग्रां से होते हुए काली छो नामक दर्रे को लांघकर लौहल स्पिति की चारागाहों की ओर भेड़ बकरियां ले जाते चार भेड़ पालकों के रेवड़ हिमस्खलन की चपेट में आ गए हैं जिससे दर्जनों भेड़ बकरियां बर्फीली की खाई में दब गई हैं।
ग्राम पंचायत उल्लांसा के सतनाला गांव के भेड़ पालक प्रीतम चंद ने बताय कि गत शुक्रवार 14 जुलाई को वे बड़ग्रां पंचायत से होते हुए लौहल स्पिति की चारागाहों की बढ़ रहे थे । शुक्रवार दोपहर को काली छो दर्रा (गद्दी बोली में जोत) लांघने के दौरान पहाड़ से अचानक हिमस्खलन आरम्भ हो गया जिससे करीब 150 भेड़ बकरियां इस अवलांच में बह गईं। प्रीतम ने कहा कि चार भेड़ पालकों के इस पशुधन को दो भेड़ पालक दर्रा पार करवा रहे थे जबकि प्रीतम व भटियात के टिकरी निवासी जग्गो राम दर्रे के बेस कम्प से वापिस भरमौर की ओर लौट आए थे। चूंकि इस दर्रे के कई किमी की सीमा में किसी भी मोबाइल कम्पनी की नेटवर्क नहीं होता ऐसे में दर्रा पार कर दूसरी ओर पहुंचे प्रीतम चंद के भाई उत्तम चंद व उनके अन्य साथी भुपिंदर निवासी गांव उल्लांसा ने उन्हें इस दुर्घटना की सूचना लौहल स्पिति के उदयपुर नामक स्थान पर पहुंच कर दी। उन्होंने बताया कि करीब 150 भेड़ बकरियां इस हिमस्खलन की भेंट चढ़ गई हैं।
गौरतलब है कि लौहल स्पिति की चारागाहों की ओर अपने वार्षिक प्रवास पर निकलने वाले भेड़ पालक दर्रों को पार करने के लिए बहुत से भेड़ पालक अपने रेवड़ों को एकत्रित कर साफ मौसम वाले दिन को एक साथ पार करने के लिए चुनते हैं। ऐसे में कुछ भेड़ पालक दर्रे के बेस कैम्प तक रसद पहुंचा कर व रेवड़ को अपने अन्य साथी के हवाले करके वापिस भरमौर क्षेत्र स्थित अपने घरों को लौट आते हैं।
ग्राम उल्लांसा के प्रधान हरि अत्री ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि पीड़ित भेड़ पालकों के लिए तुरंत राहत कार्य आरम्भ किए जाएं।
गद्दी जनजातीय लोगों के दम तोड़ते इस पाम्परिक व्यवसाय में सहायता के लिए, इस मामले में प्रशासन की ओर से न तो पीड़ित परिवार से कोई सम्पर्क किया गया है व न ही कोई राहत कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है।
प्रभावित भेड़पालकों की सूचि -ः
1 प्रीतम चंद पुत्र मनख गांव सतनाला डाक घर उल्लांसा
2 उत्तम चंद पुत्र मनख गांव सतनाला डाक घर उल्लांसा
3 भूपिंदर पुत्र बेहमी गांव व डाक घर उल्लांसा
4 जग्गो पुत्र मांगनू राम पंचायत टिकरी भटियात