चम्बा,06 जुलाई : प्रदेश के महाविद्यालयों में इस समय नये शैक्षणिक सत्र की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय भरमौर में भी इस समय स्नातक डिग्री में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। महाविद्यालय में अब तक 100 विद्यार्थी दाखिला के लिए आवेदन कर चुके हैं।
महाविद्यालय भरमौर में प्रवेश के संदर्भ में इस बार विशेष यह है कि इस शैक्षणिक सत्र से विज्ञान संकाय (नॉन मैडिकल) प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी आरम्भ हो रही हैं। संस्थान में नॉन मैडिकल प्रथम वर्ष की कक्षाएं आरम्भ होने के कारण भरमौर क्षेत्र में विद्यार्थियों को बीएससी डिग्री की पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
संस्थान के प्राचार्य स्वरूप कुमार ने कहा कि भरमौर महाविद्यालय में अब आर्टस, कॉमर्स के साथ-साथ विज्ञान विषय की पढ़ाई भी आरम्भ होगी। उन्होंने जमा दो कक्षा की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इन तीन विषयों में से अपनी रुचि के विषय का चयन कर इस महाविद्यालय में पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए 30 जून से ऑनलाईन आवेदन चल रही है। 07 जुलाई तक बिना किसी विलम्भ शुल्क के आवेदन किया जा सकता है। दाखिला लेने के लिए आवेदन वरिष्ठता सूचि 08 जुलाई को जारी हो जाएगी । जिसके उपरांत दाखिला प्रक्रिया की आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय के प्राध्यापकों के पद भी सरकार ने भर दिए हैं। वहीं कक्षाओं के लिए ढांचगत व्यवस्था भी की जा रही है।
गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर के नये भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण विद्यार्थियों को विभिन्न भवनों के अस्थाई कमरों में कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं। महाविद्यालय में विज्ञान विषय की कक्षाएं आरम्भ होने की सूचना के उपरांत इस संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ौतरी होने की सम्भावना है। बीते शैक्षणिक सत्र में इस महाविद्यालय में 282 विद्यार्थी स्नातक उपाधि के लिए शिक्षारत हैं।