घोघड़ न्यूज चम्बा 22 अगस्त : भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा 2023 जिसका पहला स्नान जन्माष्टमी पर्व होगा। यात्रा के संचालन के लिए भरमौर व जिला प्रशासन चम्बा व्यवस्थाएं स्थापित करने में जुटा है। जिसमें भरमौर से गौरीकुंड, होली से गौरीकुंड के बीच हैलीटैक्सी सेवा चालू करना भी शामिल है।
मणिमहेश न्यास द्वारा संचालित की जा रही इस यात्रा के लिए हैलीटैक्सी का प्रबंध करना इस वर्ष न्यास के लिए काफी कठिन साबित हुआ है। हैलिटैक्सी सेवा के लिए न्यास ने चार बार निविदाएं आमंत्रित की परंतु इस प्रक्रिया में केवल एक कम्पनी ने ही भाग लिया है। ऐसे में कम्पनी द्वारा प्रस्तावित किराये को प्रशासन द्वारा कम करने का प्रयास भी किया गया लेकिन 9000 प्रति यात्री की दर से इसका निर्धारण किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ने किराया निर्धारण की पुष्टि करते हुए कहा कि भरमौर से गौरीकुंड के बीच हैलीटैक्सी से एकतरफा यात्रा करने पर 4500 रु. व दोनों तरफ यात्रा करने पर 9000 रुपये की दर से चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि हैलीटैक्सी सेवा 03 सितम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी जोकि राधाष्टमी स्नान 22 सितम्बर 2023 तक जारी रहेगी।
इस वर्ष इसी यात्रा पर सेवाएं प्रदान करने वाली थुम्बी एवीएशन इस बार भी मणिमहेश यात्रा में हैलीटैक्सी सेवाएं प्रदान करेगी।