घोघड़, चम्बा, 01 नवम्बर : भरमौर में देर हुई शाम मोटरसाईकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए हैं। भरमौर के सिरड़ी-थला सड़क मार्ग पर घुरथू घार नामक स्थान पर यह दुर्घटना घटी है। दुर्घटना में मैहतर गांव के दो युवक पवन कुमार आयु करीब 21वर्ष पुत्र महिंद्र सिंह व पप्पू राम आयु करीब 30 वर्ष, पुत्र सैली राम घायल हुए हैं। पप्पू राम को गम्भीर चोटें होने के कारण उसे चम्बा रैफर कर दिया गया है जबकि पवन कुमार को अपेक्षाकृत कम चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक पेशे से मिस्त्री हैं जोकि दिनका नामक गांव से अपनी दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे थे। इस दौरान घुरखू घार नामक स्थान पर मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गई।
ग्राम पंचायत प्रधान पूलन अनीता कपूर ने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है व उनकी हर सम्भव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि थला-बड़ग्रां-सुप्पा सड़क मार्ग बेहद जोखिम भरे सड़क मार्गों में से एक है। सड़क मार्ग पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रैश बैरियर व पैरापिट न होने के कारण दुर्घटनाएं कई लोगों की जान ले चुकी हैं। वहीं सड़कों की चौड़ाई कम होने के साथ-साथ पासिंग प्लेस भी बहुत कम हैं । उन्होेंने लोनिवि भरमौर मंडल से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को पूर्णतः सुरक्षित बनाया जाए ताकि किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि न हो।
पुलिस ने घायल पवन कुमार के ब्यान दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरम्भ कर दी है।