चम्बा,19 जुलाई : भरमौर में सड़क मुरम्मत के दौरान मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। कार पार्किग से चौरासी मंदिर मुख्य द्वार तक की सड़क का मुरम्मत कार्य चल रहा है । भीड़भाड़ वाला यह सड़क मार्ग नागरिक अस्पताल भरमौर को भी जोड़ता है। मणिमहेश यात्रा से पूर्व इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए भरमौर प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है । जबकि रोगी, अग्निशमन व आपदा प्रबंधन में लगे वाहनों के लिए तुरंत सड़क बहाल करने के निर्देश दे रखे हैं।
उपमंडलाधिकारी भरमौर ने अपने आदेशों में अस्पताल प्रशासन , व लोनिवि को मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के आदेश दे रखे हैं लेकिन विभागों द्वारा मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है। स्वजन मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल से स्ट्रेचर मिल भी जाए तो मरीज के साथ केवल एक या दो तीमारदार होने की स्थिति में स्ट्रैचर उठाने के लिए फिर आते जाते लोगों से सहायता मांगनी पड़ती है। दिन में तो कुछ स्वयंसेवी सहयोग कर देते हैं लेकिन रात के समय मरीज को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।
गौरतलब है कि गत 17 मई को इसी सड़क मार्ग को खोदकर सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य के दौरान भी प्रशासन ने आपात स्थिति में इन विभागों को मरीजों, घायलों व गर्भवतियों की सहायता के लिए प्रबंध करने के आदेश दिए थे लेकिन न तो उन आदेशों पर कोई अमल किया गया था व न ही इन आदेशों पर कोई अमल होता दिख रहा है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आपात स्थिति में सहयोग के लिए विशेष टीमें गठित कर कार पार्किंग के पास चौब्बीसों घंटे तैनात की जाएं । यहीं पर आपात सहायता सम्पर्क नम्बर दर्शाता साईन बोर्ड़ भी स्थापित किया जाए। ताकि किसी बाहरी व्यक्ति को भी बीमार होने की स्थिति में यहां से अस्पताल पहुंचाने में सहायता मिल सके।
उधर इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान ने कहा कि वे इस मामले में जानकारी जुटाकर व्यवस्था करने के निर्देश जारी करेंगे।