चम्बा 25 जुलाई : हिप्र विस चुनावों के दौरान पांगी-भरमौर विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ जनक राज के चुनाव प्रचार के लिए भरमौर आए भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नीतिन गड़करी ने इस विस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज जारी करने की बात कही है। यह बात उन्होंने पांगी भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनकराज से हुई मुलाकात के दौरान कही।
पांगी-भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने आज केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष पांगी-भरमौर विस क्षेत्र के विकास से सम्बधित मुद्दे रखे जिसमें एनएच 154ए के सुदृढ़ीकरण व पांगी व भरमौर के लिए आवश्यक सुरंगें भी शामिल थे।
डॉ जनक राज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हउई जिस पर उन्होंने अपने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भरमौर क्षेत्र के विकास में विशेष रुचि दिखाते हुए फिर से यहां आने का आश्वासन दिया है।
विधायक ने केंद्रीय मंत्री को पांगी की ठांगी की माला पहना कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि ठंगी पांगी घाटी का विशेष सूखा मेवा है। जिसका प्रचार व प्रसार करना आवश्यक है।