चम्बा 28 जुलाई : विद्यार्थी परिषद सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित महा वृक्षारोपण अभियान 25 जुलाई से जारी है। इस अभियान के अंतर्गत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में 74000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इस छात्र संगठन के इकाई सचिव पंकज अत्री जी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए धरती का हरित आवरण बढ़ाना आवश्यक है। इस कार्य को केवल कुछ लोग ही अंजाम तक नहीं पहुंचा सकते इस लिए पौदारोपण के लिए अभियान चालाए जा रहे हैं। पौधारोपण के इन अभियान में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी आवश्यक है।
पंकज अत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है।देश, समाज व पर्यावरण की रक्षा के लिए यह छात्र संगठन हर समय तैयार रहता है। संगठन के प्रदेश स्तर के प्रतिनिधियों ने इस वर्ष पर्देश भर में 74 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है जिमें भरमौर इकाई ने 500 पौधे रोपने का लक्ष्य लेकर इस कार्य को पूर्ण करने बीड़ा उठाया हैष उन्होंने कहा कि संगठन इस सीजन में पांच सौ से कहीं अधिक पौधे रोपने की तैयारी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एबीवीपी इकाई भरमौर 02 अगस्त को पौधारोपण अभियान आरम्भ करेगी जिसमें समाज के सभी वर्गों को सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाता है।