चम्बा 14 अगस्त : गत दिवस जिला भाजपा ने अपने मंडलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की , जिसमें पांगी भाजपा मंडल की कमान प्रकाश ठाकुर को सौंपी गई जबकि पार्टी के भरमौर मंडल की जिम्मेदारी मंडल के निवर्तमान महामंत्री विनोद कुमार को सौपी गई। विनोद कुमार विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत राड़ी से सम्बंध रखते हैं। पार्टी में नया पदभार मिलने के पश्चात वे आज भरमौर मुख्यालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर उन्होंने इस नयी जिम्मेदारी के योग्य समझने के लिए कार्यकर्ताओं, स्थानीय विधायक डॉ जनक राज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि इस चुनौति पूर्ण कार्य को वे पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। विनोद कुमार ने कहा कि मंडल, मोर्चों व प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी के गठन के बाद पार्टी का कार्य नई ऊर्जा के साथ आरम्भ होगा।
इस दौरान भरमौर मुख्यालय में स्थानीय विधायक डॉ जनक राज के नेतृत्व में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर भरमौर भाजपा ने 2 मिनट का मौन रखकर देश के विभाजन में जान गंवाने वालों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि । इस अवसर पर भाजपा के नवनिर्वाचित मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।