ऊना, 8 अगस्त : शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल में टैट पास (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) के बैच आधार पर 39 पद भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के अनारक्षित वर्ग में अपटू अगस्त 2023 बैच, ओबीसी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू दिसम्बर, 2005 बैच, एससी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अपटू दिसम्बर, 2018 व एसटी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) श्रेणी में दिसम्बर, 2021 बैच के आधार पर भरें जाएंगे। इसके अतिरिक्त टीजीटी मेडिकल में अनारक्षित वर्ग( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अप टू दिसम्बर 2007, ओबीसी वर्ग( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अप टू दिसम्बर 2010, एससी श्रेणी ( भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अप टू 2017 बैच व एसटी श्रेणी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) में अबतक के बैच आधार पर भरे जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र अभ्यार्थी 10 अगस्त से पूर्व अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मैसर्ज़ होलटन किंग पंडोगा द्वारा 10 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव के चार पदों हेतू साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव के पदों हेतू शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और एमबीए रखी गई है। इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।