घोघड़, चम्बा 28 सितम्बर : भरमौर मुख्यालय स्थित हैलिपैड में आज तीन दिवसीय अंडर-12 आयु वर्ग की खंड स्तरीय स्कूली खेल कूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ। प्रतियोगिता में इस शिक्षा खंड के चार जोन 200 बाल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । टूर्णामेंट में कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, एथलैटिक्स इवैंट व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव एवं प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रधान सुरजन सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन में करीब 30 अध्यापक योगदान दे रहे हैं । प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबाल के सभी मुकाबले पूर्ण हुए करवा लिए गए हैं जिसमें खणी ने भरमौर व चोबिया ने तुन्दाह को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में खणी ने चोबिया जोन को हराकर यह वॉलीबाल प्रतियोगिता जीत ली।