Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 10 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्टटाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी के अनुसार खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गरोला के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सामरा, उरैई, भटाड़ा, स्वाई, तियारी व कुलेठ मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती की जा रही है। ghoghad.com

मल्टी टास्क भर्ती की चयन समिति अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि शिक्षा खंड गरोला के अंतर्गत आने वाले उपरोक्त विद्यालयों में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन पत्र सादे कागज पर लिख कर खंड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय गरोला में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर 2023 सायं 05 बजे तक किसी भी कार्य दिवस पर जमा करवाए जा सकते हैं। ghoghad.com

पात्रता की शर्तें :

  1. आवेदक उस पंचायत का स्थाई निवासी हो जहां पाठशाला स्थित है । यदि सम्बन्धित पंचायत से कोई भी आवेदक नहीं है तो साथ लगती पंचायत से आवेदक आवेदन कर सकता है ।
  2. आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ हो ।
  3. आवेदक के खिलाफ कोई भी अपराधिक मामला न हो ।
  4. आवेदक की आयु 18 से 45 के बीच होनी चाहिए । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए 5 वर्ष की छूट है । आवेदककर्ता की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो ghoghad.com

आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों हेतु अपना आवेदन सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित फोटोकॉपी सहित खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गरोला के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 01/11/2023 से 15/11/2023 शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है । निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा । आवेदन पत्र पर स्व अभिप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य होगा । आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों जिनकी स्व प्रमाणित प्रतियां संलग्न की जानी है । ghoghad.com

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. वार्ड पंचायत निवासी होने का प्रमाण प्रत्र ( सम्बन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया हो )
  1. आयु प्रमाण पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो या छवीं / 10 वीं का प्रमाण प्रत्र ) 3. शैक्षिक योग्यता प्रमाण प्रत्र
  2. विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण प्रत्र
  3. विधवा / अनाथ प्रमाण प्रत्र ( सम्बन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया हो )

b . संदर्भित दिव्यांग प्रमाण प्रत्र । ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो )

C. ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्याधिक गरीब / दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो , का प्रमाण पत्र ( पटवारी की रिपोर्ट पर तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो )

d . पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र ( सम्वन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया हो )

5. इन अभियार्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशला हेतु भूमि दान की है भूमि दान प्रमाण प्रत्र । ( पटवारी की रिपोर्ट पर तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो )

6. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र । ( तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो )

7 . गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो , का प्रमाण प्रत्र । ( सम्बन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो )

8 . अभ्यर्थी जिनके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है , का प्रमाण प्रत्र । ( तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो ) ghoghad.com

आवेदक की पात्रता व आवेदन के अन्य नियमों की जानकारी के लिए खंड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस मल्टी टास्क भर्ती की काउंसलिंग 18 नवम्बर 2023 को उपमंडलाधिकारी कार्यालय भरमौर में की जाएगी इस दिन आवेदक के लिए निर्धारित मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे कार्यलय में पहुंच सकते हैं। ghoghad.com


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page