घोघड़ चम्बा 08 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ भरमौर इकाई के चुनाव प्रक्रिया का पहला चरण आज हूरा हो गया । इस चरण में संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया । संघ के जिला प्रधान संजय कुमार के प्रतिनिधित्व में हुए इन चुनावों में पंजाब सिंह को प्रधान, रंजीत सिंह को महासचिव व सुरेंद्र को कोषाध्याक्ष बनाया गया।
संघ की कार्यकारिणी में शेष सदस्यों के चयन की जिम्मेदारी इस नवगठित कार्यकारिणी को सौंपी गई है। पंजाब सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी का जल्द विस्तार कर बैठक का आयोजन किया जाएगा।