घोघड़, चम्बा 06 नवम्बर : आज राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा के तत्वावधान में चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन चम्बा चौगान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान चम्बा सदर के विधायक श्री नीरज नय्यर जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सचिन मेहरा ने कहा कि उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की 26 टीमों ने भाग लिया । सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलगीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ विद्या सागर शर्मा द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, रेफरी, कोच, ऑफिसियल व अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें विद्यार्थियों के सर्वांगीन एवं समग्र विकास में सहायक सिद्ध होती हैँ। उन्होंने कहा कि खेलें शरीर के साथ साथ मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैँ। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य व सभी अध्यापकों को इस तरह के विराट फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु शुभकामनायें दीं। इसके बाद मुख्यतिथि को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि द्वारा विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी और सभी खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित विशिष्ट अथितियों, प्रयोजकों,पर्यवेक्षकों, ऑफिसियल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की गयी। अंत में प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रोफेसर सचिन मेहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर के सभी का आभार व्यक्त किया गया।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल राजकीय महाविद्यालय ऊना और खड़ के मध्य हुआ जिसमें खड ने ऊना को पराजित किया तथा दूसरा सेमीफाइनल राजकीय महाविद्यालय शाहपुर और डी ए वी काँगड़ा के बीच खेला गया जिसमें डी ए वी काँगड़ा ने शाहपर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय खड ने डी ए वी कॉलेज काँगड़ा को हरा कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया ।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर को हरा कर तीसरे स्थान पर कब्ज़ा का लिया।
इस दौरान श्री चंद नय्यर, शौकत अली, नरेश खन्ना, जसवंत ठाकुर,, डॉ बिपन राठौर, सेवानिवृत प्राध्यापक, प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों में ज़फर अली, फुटबॉल कोच गौरव भारद्वाज, भूपिंदर सिंह ठाकुर , कश्मीर सिंह, डॉ दिग्विजय चौहान, अतुल चौधरी, विनोद कुमार, रोहित, अंकित, उमेश चोणा, राजेश शर्मा, नीरज जोशी, कावेश, महाविद्यालय के अध्यापक, खिलाड़ी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।