घोघड़ चम्बा, 12 जून 2024 : हिमाचल प्रदेश के उन विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रसन्नता का समाचार है जिन्हें विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा में छपा बिजली का बिल थमा दिया जाता था और उपभोक्ता उसे समझ नहीं पाते थे। विद्युत विभाग ने मई माह में विद्युत खपत के बिल हिन्दी भाषा में जारी कर दिए हैं।
हिन्दी भाषा में छपे बिलों को अब बिजली उपभोक्ता आसानी से पढ़ सकेंगे और पता कर सकेंगे कि उनकी बिजली युनिट खपत के अनुरूप का कितना बिल आया है।
हिन्दी में छपा यह बिल अंग्रेजी भाषा वाले बिल की अपेक्षा लम्बाई में छोटा है ।अंग्रेजी भाषा वाले बिल में कई चीजें दर्शाई होती थीं परंतु नए बिल में अब कई चीजों को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि हिंदी भाषा वाले बिल भीे उसी मशीन से हिंदी में प्रिंट हो रहे हैं जिसमें अंग्रेजी भाषा वाले बिल प्रिंट होते थे।
बिजली बोर्ड का मानना है कि अब बिजली के बिलों को पढ़ने व समझने में लोगों को आसानी होगी। पुराने बिल के मुकाबले नए बिल की प्रिंट कॉपी छोटी है। जिससे कागज की भी बचत होगी।