Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 07 अगस्त : भरमौर मुख्यालय में आज महाविद्यालय के विद्यार्थी उस समय सड़कों पर उतर आए महाविद्यालय भवन में हैलीटैक्सी कम्पनियों ने अपने बुकिंग काउंटर स्थापित कर दिए। हैलीटैक्सी कम्पनियां अपनी मर्जी से कॉलेज भवन में बुकिंग काउंटर स्थापित कर दें ऐसी सम्भावना तो दिखती नहीं क्योंकि हैलीटैक्सी कम्पनी के सूत्रों ने भी इससे इनकार किया है। तो यहां टिकट बुकिंग काउंटर किसने खोले, इसकी सार्वजनिक जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। विद्यार्थियों ने इस मामले में संस्थान के प्राचार्य से इस बारे में दखल देकर इन्हें हटाने की मांग की परंतु प्राचार्य ने स्थानीय प्रशासन के आदेशों का हवाला दिया।

महाविद्यालय में बाहरी लोगों के बढ़ते हस्तक्षेप से गुस्साए विद्यार्थियों ने भरमौर प्रशासन से इसे यहां से हटाने का मांग की । काफी समय इंतजार करने के उपरांत जब कोई हल न निकला तो विद्यार्थियों ने भरमौर मुख्यालय में विरोध रैली निकाल कर भरमौर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी आरम्भ कर दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने परिसर में स्थापित हैलीटैक्सी के काउंटर को उखाड़ दिया। विद्यार्थियों के आक्रमक रवैये को भांपते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को कुछ आश्वासन भी दिए परंतु विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैम्पस अध्यक्ष अंशुल पटियाल ने कहा कि गत दिवस उन्हें पता चला था कि महाविद्यालय भवन भरमौर में हैलीटैक्सी कम्पनियों के काउंटर खोले जा रहे हैं जहां से हैलीटैक्सी कम्पनियों की व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। जिसके विरोध में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक ज्ञापन भरमौर प्रशासन को सौंपकर मांग की थी कि इस शिक्षण संस्थान में बाहरी लोगों की गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति न दी जाए, परंतु आज सुबह जब वे महाविद्यालय पहुंचे तो वहां हैलीटैक्सी कम्पनियों के काउंटर स्थापित किए जा चुके थे। इतना सब होने के बावजूद विद्यार्थियों ने सयंम दिखाते हुए प्रशासन से मौके पर पहुंच कर इन्हें हटाने की की मांग भी की परंतु उस समय कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया। सुनवाई न होने पर विद्यार्थियों को रोष रैली निकालनी पड़ी। जिसके बाद विद्यार्थियों ने महाविद्यालय भवन व परिसर में स्थापित किए गए काउंटर को हटा दिया। अंशुल पटियाल ने कहा कि महाविद्यालय भवन में किसी भी प्रकार के बाहरी दखल को सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे संस्थान व विद्यार्थियों की निजता के हनन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं से अपराध, नशाखोरी जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

इस विषय में महाविद्यालय प्राचार्य हेमन्त पाल ने कहा कि महाविद्यालय में हैलीटैक्सी कम्पनियों ने अपने काउंटर स्थापित किए थे जिस पर विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा अब इन काउंटर को प्रशासन अपनी मर्जी से कहीं अन्य स्थान पर स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जिम का समय महाविद्यालय की कक्षाएं आरम्भ होने से पूर्व व बाद का है जबकि पब्लिक लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे दर्जन भर युवक युवतियां हैं जिन्हें पूरी जांच पड़ताल के बाद अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे परिसर व कक्षाओं पर सीसीटीवी से नजर रखी जाती है। महाविद्यालय परिसर किसी भी प्रकार की आपराधिक स्थिति व अनियमितता को समय रहते दूर करने का प्रयत्न किया जाता है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने महाविद्यालय में बाहरी लोगों के बढ़ते हस्तक्षेप पर नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का कहना है भरमौर महाविद्यालय ऐसा पहला संस्थान है जिसके भवन में पब्लिक लाइब्रेरी, सार्वजनिक जिम, आईटीआई तो चल ही रहे हैं अब निजि हैलीटैक्सी कम्पनियों को भी व्यवसाय के लिए छूट दी जा रही है। लोगों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि महाविद्यालय से सम्बंधित मामलों में महाविद्यालय प्रशासन पर अनावश्यक दबाव न बनाए अन्यथा वे स्वयं मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होंगे।

शिक्षण संस्थान में ही किसी कम्पनी को व्यवसायिक गतिविधियां चलाने के लिए सरकारी तंत्र क्यों दिलचस्पी दिखा रहा है जबकि जिम के नाम पर निर्मित साडा के भवन के लिए प्रशासन किराएदार ढूंढ रहा है।  इस प्रश्न का उत्तर प्रशासन की ओर से नहीं मिला है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page