घोघड़, चम्बा, 30 दिसम्बर : गत दिवस भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत खणी में भालू द्वारा एक और महिला पर हमला करके बुरी तरह घायल करने के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया। आज सुबह वे वन विभाग व भरमौर प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतर आए। लोगों ने पहले NH 154A पर चक्का जाम करने का प्रयास किया। परंतु पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम शर्मा के समझाने के बाद वे सड़क से उठकर पास स्थित वन्य प्राणी चेतना केंद्र परिसर में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों को धरने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि इससे पूर्व भी कई बार भालू ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं। प्रशासन व वन विभाग से बार-बार सुरक्षा की गुहार लगा-लगा कर लोग खीझ चुके हैं।

ग्राम पंचायत खणी श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में बालू आए दिन इनसानों, पालतु पशुओं व खेती-बागवानी को हानि पहुंचा रहे हैं। हम कई बार भरमौर प्रशासन व वन विभाग से मांग कर चुके हैं कि हिंसक हो चुके भालुओं को रिहायशी भूभाग से हटाया जाए ताकि लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके। एक माह में ही भालू ने खणी पंचायत में दो महिलाओं पर हमला किया है जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई है जबकि कल एक अन्य हमले में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई है जिसका उपचार पीजीआई अस्पताल टांडा में चल रहा है।
श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि वन विभाग भालुओं की रक्षा करने के लिए हर समय मुस्तैद दिखता है परंतु भालुओं से इनसानों की सुरक्षा के लिए कोई कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि भरमौर में प्रशासन भी संवेदनहीन बना हुआ है। वहां से भी केवल कागजी खानापूर्ति करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भालुओं का जोखिम अब इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि बच्चे अब शीतकालीन अवकाश पर हैं और वे गांव के आसपास खेलते हैं ऐसे में उन पर भालुओं का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि आज अंतिम निर्णय के लिए लोग धरने हेतु पहुंचे हैं।

लोगों की धरने की तस्वीरें वन विभाग अधिकारियों तक पहुंची तो चम्बा से वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार भालू को काबू करने की पूरी तैयारी सहित धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि हिंसक हो चुके भालू को पकड़ कर अन्य स्थान पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम ट्रेंक्यूलाईज करके पिंजरे में डाला जाएगा । इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाने के लिए पिंजरा व डॉटगन भी दिखाई।
उन्होंने कहा कि भालू को काबू में करने के लिए वन विभाग की टीमों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस अभियान में अपना योगदान दे ताकि भालू को जल्द काबू में किया जा सके।
वन मंडल अधिकारी द्वारा दिए भरोसे के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। यह घटनाक्रम देर सांय छः बजे तक चलता रहा। विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने मिलकर भालू को काबू में करने की रणनीति तैयार की जिसे कल से लागू किया जाएगा।

