घोघड़, चम्बा, 22 अगस्त : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में चल रही मणिमहेश यात्रा के साथ-साथ जन्माष्टमी पर्व से यहां चौरासी मंदिर प्रांगण में जनजातीय मेलों का आयोजन भी चल रहा है। विभिन्न देवी देवताओं को समर्पित इन सात दिवसीय इन मेलों के दौरान वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मैच पठानकोट व चम्बा की पुखरी टीमों के बीच खेला गया।
पांच सैट तक चला इस संघर्षपूर्ण मैच के परिणाम का कोई अनुमान नहीं लगा पा रहा था। हजारों दर्शक दोनों टीमों के लिए हूटिंग कर उनका मनोबल बढ़ा रहे थे। टीमें एक-एक अंक के लिए जी जान से लड़ रही थीं।
चार सैट के बाद रोशनी कम होने लगी तो टीमों से बातचीत कर रैफरी ने अंतिम सैट 15 अंकों का करवाने का फैसला लिया। 12 अंकों की बराबरी के बाद दोनों टीमों का जीत के लिए जुनून सातवें आसमान पर पहुंच चुका था। एक ओर दर्शकों की हुटिंग से मिलता जोश दूसरी ओर फाइनल मैच जीतने के लिए मात्र तीन अंक प्राप्त करने लक्ष्य देख कर एक ओर खिलाड़ियों की सर्विस व स्पाइक की तीव्रता लगातार बढ़ती जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों का डिफेंस इतना मजबूत था कि बॉल को मैदान में गिरने के लिए स्थान तक नहीं मिल पा रहा था।
हर अंक पर ड्यूस के साथ दोनों टीमें आगे बढ़ रही थीं। 15 के फाईनल अंक पर तो दो बार ड्यूस हुआ और अंततः पठानकोट की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि तहसीलदार तेज सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 25 हजार व उपविजेता को 18 हजार की ईनामी राशि दी गई।